फ्लाइओवर बनने से होगा नुकसान

रांची: हाइकोर्ट में सोमवार को मेन रोड में अतिक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रांची के भू-अजर्न पदाधिकारी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी. खंडपीठ ने पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 7:30 AM

रांची: हाइकोर्ट में सोमवार को मेन रोड में अतिक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रांची के भू-अजर्न पदाधिकारी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी. खंडपीठ ने पूछा कि सुजाता सिनेमा के पास पार्किग के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई कितने दिनों में पूरी होगी.

इससे पूर्व पथ निर्माण विभाग की ओर से शपथ पत्र दायर किया गया. राज्य सरकार के अधिवक्ता आरआर मिश्र ने खंडपीठ को बताया कि विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है. मेन रोड से कनेक्टिंग सड़कों की मरम्मत हो रही है. फ्लाइ ओवर के लिए 37 मीटर चौड़ाई की आवश्यकता होगी, जबकि सड़क की चौड़ाई 25 मीटर ही है.

वर्तमान स्थिति में फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जाता है, तो शहर में काफी तोड़-फोड़ करना पड़ेगा. दो साल से अधिक का समय लगेगा. सुविधा के बदले नुकसान व असुविधा अधिक होगी. तीन मल्टी स्टोरी पार्किग स्थल बनाया जाना है.

मेन रोड में सुजाता चौक के पास व कोकर में साधु मैदान में पार्किग के लिए स्थान चिह्न्ति कर अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. जमीन अधिग्रहण की धारा-छह तक की कार्रवाई पूरी हो गयी है. प्रक्रिया पूरी होने में अभी और समय लगेगा. डा जाकिर हुसैन पार्क के पास नागा बाबा खटाल में अंडर ग्राउंड पार्किग की व्यवस्था रहेगी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी आशीष कुमार सिंह ने जनहित याचिका दायर कर मेन रोड से अतिक्रमण हटाने व पार्किग की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version