जैंतगढ़ : 15 मिनट में दुकान से एक लाख के जेवर लूट ले गये छह डकैत

भागने के क्रम में एक डकैत पकड़ाया, लोगों ने की पिटाई जैंतगढ़. जैंतगढ़ से सटे चंपुआ (ओड़िशा) शहर स्थित लक्ष्य नामक सोने की दुकान में बुधवार की शाम करीब चार बजे हथियारबंद छह डकैतों ने करीब एक लाख के जेवरात लूट लिया. घटना के बाद भाग रहा एक डकैत बाइक से गिर गया. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 8:13 AM
भागने के क्रम में एक डकैत पकड़ाया, लोगों ने की पिटाई
जैंतगढ़. जैंतगढ़ से सटे चंपुआ (ओड़िशा) शहर स्थित लक्ष्य नामक सोने की दुकान में बुधवार की शाम करीब चार बजे हथियारबंद छह डकैतों ने करीब एक लाख के जेवरात लूट लिया. घटना के बाद भाग रहा एक डकैत बाइक से गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे चंपुआ अस्पताल में भरती कराया गया है.
दुकान मालिक नीलन राम ने थाने में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार वह बुधवार की दोपहर चार बजे एक कर्मचारी के साथ दुकान पर थे. इस दौरान बोरा लेकर चार लोग दुकान में घुसे. वहीं दो लोग बाहर खड़े थे. दो लोगों ने उन्हें व कर्मचारी को पिस्तौल की नोक पर ले लिया. दो डकैत दुकान में सजे जेवरात के बॉक्स व जेवरात अपने साथ लाये बोरे में समटने लगे. पंद्रह मिनट में दुकान के सारी जेवरात समेट कर डकैत वहां से निकल गये. डकैतों ने अपनी स्कॉर्पियो दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी कर रखी थी. दुकान से लूटे गये जेवरात स्कॉर्पियो में रखकर चार डकैत उसी में भाग निकले. दो डकैत एक बाइक में भागने लगे. इसी क्रम बाइक सवार एक डकैत गिर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version