50 हजार लेवी की राशि के साथ टीपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार

हजारीबाग: लेवी के 50 हजार रुपये के साथ पुराना बस स्टैंड से टीपीसी का सदस्य प्रसादी यादव को सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह इचाक के चंपानगर नवाडीह का रहनेवाला है. यह राशि ठेकेदार पिंटू सिंह ने एरिया कमांडर शंकर यादव को देने के लिए बस चालक के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 7:04 AM
हजारीबाग: लेवी के 50 हजार रुपये के साथ पुराना बस स्टैंड से टीपीसी का सदस्य प्रसादी यादव को सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह इचाक के चंपानगर नवाडीह का रहनेवाला है. यह राशि ठेकेदार पिंटू सिंह ने एरिया कमांडर शंकर यादव को देने के लिए बस चालक के माध्यम से भेजी थी. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि इचाक के खैरा गांव में सड़क बनवा रहे ठेकेदार पिंटू सिंह से एरिया कमांडर ने लेवी मांगी थी. उससे कहा गया था कि बस स्टैंड में एक व्यक्ति 50 रुपये का नोट दिखायेगा, उसे पैसे दे देना.

यह जानकारी मिलते ही एएसपी कुलदीप कुमार और इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह बस स्टैंड पहुंचे और प्रसादी यादव को पकड़ लिया. उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एरिया कमांडर शंकर का चचेरा मामा है प्रसादी यादव.

वही ठेकेदार पिंटू सिंह सासाराम के करौंदिया गांव का रहनेवाला है. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि एरिया कमांडर शंकर यादव उर्फ चौधरी पर चतरा जिले समेत अन्य जिलों में कुल आठ मामले दर्ज हैं. वह चतरा के बैय गांव का रहनेवाला है. उसके घर पर छापामारी की गयी. वह फरार है।
लेवी लेना और देना दोनों कानून गलत है
एसपी अनूप ने कहा कि लेवी देनेवाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार ने एरिया कमांडर से लेवी की मांग की थी, तो उसे इसकी सूचना पुलिस को देनी थी. लेवी लेना और देना दोनों कानून गलत है.

Next Article

Exit mobile version