दुखद: राहे व रनिया प्रखंड में आसमानी बिजली का कहर, वज्रपात से दो लोगों की मौत

सोनाहातू: राहे प्रखंड के सोसो, धानामुंजी व सताकी गांव में वज्रपात से एक महिला व एक बैल की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर की है. सोसो गांव की मीना देवी (45 वर्ष) व विशेश्वर महतो (34 वर्ष) खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:14 AM
सोनाहातू: राहे प्रखंड के सोसो, धानामुंजी व सताकी गांव में वज्रपात से एक महिला व एक बैल की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर की है. सोसो गांव की मीना देवी (45 वर्ष) व विशेश्वर महतो (34 वर्ष) खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी जिसकी चपेट में दोनों आ गये. मीना देवी व हल में लगे एक बैल की मौत मौके पर ही हो गयी.

वहीं विशेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इधर, सूचना मिलने पर राहे जिप सदस्य रजिया खातून, विधायक प्रतिनिधि रोहित कुमार, आजसू पार्टी अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, अमजद अली, बीस सूत्री अध्यक्ष जवाहर महतो, सिल्ली थानेदार चिरंजीत प्रसाद, एएसआइ पी दुबे तत्काल गांव पहुंचे. जिप सदस्य ने मृतका के बच्चों को एक हजार तथा सीओ, विधायक प्रतिनिधि व किसलय कुमार ने दो-दो हजार रुपये की मदद की. घटना के काफी देर बाद सीओ छविबाला के गांव पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित थे. दूसरी घटना में धानामुंजी गांव की किरण देवी तथा सताकी गांव के अनिल महतो वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज रिम्स में चल रहा है.

रनिया में खेत जोत रहे किसान की हुई मौत : रनिया प्रखंडके बनई गांव में वज्रपात की चपेट में आने से महली साहू (50 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे की है. घटना के वक्त महली खेत जोत रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूूंटी भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version