भाजपा व कांग्रेस से राज्य का भला नहीं

लावालौंग-गिद्धौर में सभा, बोले बाबूलाल लावालौंग/गिद्धौर : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को लावालौंग व गिद्धौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने मिल कर झारखंड को लूटा है़ उक्त दोनों पार्टियों से राज्य का भला नहीं हो सकता है़ श्री मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 5:25 AM

लावालौंग-गिद्धौर में सभा, बोले बाबूलाल

लावालौंग/गिद्धौर : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को लावालौंग व गिद्धौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने मिल कर झारखंड को लूटा है़ उक्त दोनों पार्टियों से राज्य का भला नहीं हो सकता है़ श्री मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की़.

उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 14 सीटों पर झाविमो की जीत सुनिश्चित है़ भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गुजरात में लोगों को अमन-चैन नहीं दे पाया, वह देश के विभिन्न वर्गो को सुरक्षा कैसे दे पायेगा़ कोलगेट व टूजी घोटाला में भाजपा व कांग्रेस समान रूप से भागीदार है़ राज्य के हेमंत सरकार ने खनिज संपदा के साथ-साथ बालू को भी बेच डाला़ राज्य बने 13 वर्ष बीत गये, लेकिन अब तक झारखंड उपेक्षित है़ किसानों की हालत बदतर है़ शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का हाल भी बुरा है़ प्रशासनिक व्यवस्था दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती़ एक वर्ष में हत्या, लूट व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी है़.

उन्होंने अपने 28 माह के कार्यकाल में ईमानदारी पूर्वक राज्य का विकास करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि राज्य में झाविमो की सरकार बनी, तो पारा शिक्षकों की समस्या दूर होगी़ वहीं विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने नीलम देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की. पार्टी प्रत्याशी नीलम देवी ने जनता से चतरा के विकास के नाम पर वोट मांगा. साथ ही कहा कि जनता के विकास पर खरा उतरूंगी. लावालौंग में कार्यक्रम को सफल बनाने में छठु सिंह भोक्ता, उगन साव व गिद्धौर में नागेश्वर शर्मा, विनोद पासवान, बसंत दांगी, रामदेव सिंह भोक्ता, विजय दांगी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version