सिलफोड़ी पंचायत में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने हटाया

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत कई स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टर साट कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. सोमवार की रात सिलफोड़ी पंचायत के महुआ गाछ, जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और रांगामाटी बाजार परिसर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. पोस्टर में वोट बहिष्कार करने और नेताओं का विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 5:35 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत कई स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टर साट कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. सोमवार की रात सिलफोड़ी पंचायत के महुआ गाछ, जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और रांगामाटी बाजार परिसर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. पोस्टर में वोट बहिष्कार करने और नेताओं का विरोध करने के लिए कहा गया था. पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली. इस पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी रतन कुमार मौके पर पहुंचे. सभी स्थानों पर लगे पोस्टर को उखाड़ दिया.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस उस क्षेत्र में पहुंची. सभी स्थानों से पोस्टर हटा दिये गये. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है. नक्सलियों की गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस व्यापक अभियान चलाने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version