संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला से जुड़े मामले में श्याम किशोर गुप्ता अौर अनामिका नंदी को किया बरी

रांची. संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता अौर अनामिका नंदी को सीबीआइ के विशेष अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने रिहा कर दिया है. दोनों संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला से जुड़े मामले आरसी 10 एस/2012 (लोअर बाजार थाना कांड संख्या 198/2013) में आरोपी थे. मामले के सूचक गोपाल घोष ने आरोप लगाया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:03 AM
रांची. संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता अौर अनामिका नंदी को सीबीआइ के विशेष अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने रिहा कर दिया है. दोनों संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला से जुड़े मामले आरसी 10 एस/2012 (लोअर बाजार थाना कांड संख्या 198/2013) में आरोपी थे.

मामले के सूचक गोपाल घोष ने आरोप लगाया था कि पिठौरिया के बाढ़ू में दो हजार वर्ग फीट जमीन की खरीदारी के लिए संजीवनी बिल्डकॉन से एग्रीमेंट हुआ था.

जिस जमीन को खरीदार ने पसंद किया था, उसकी जगह पर दूसरी जगह की जमीन बेच दी गयी. बेची गयी जमीन की रजिस्ट्री भी हो गयी थी, पर बाद में मुकदमा चलने के दौरान अपनी गवाही में गोपाल प्रसाद ने कहा था कि इस मामले में समझौता हो गया है. गलतफहमी में आकर केस कर दिया था. वह दूसरी जमीन से भी संतुष्ट हैं.

Next Article

Exit mobile version