साहिबगंज में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा
– कहा, एनडीए का लक्ष्य देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना
साहिबगंज : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि भाजपा जीती तो साहिबगंज की चिर परिचित मांग साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल व रेलवे के विकास पर काम किया जायेगा. श्री मुंडा मंगलवार को रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनानी है इसमें जनता सहयोग करे. उन्होंने कहा कि साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क के साथ गंगा पुल बनाने के लिए बिहार राज्य व केंद्र सरकार को पत्र लिखा.
लेकिन झामुमो व कांग्रेस के लोगों ने बीच में ही सरकार गिरा दी. जिससे पुल का सपना अधूरा हो गया. जल्द ही केंद्र के साथ आगामी विधान सभा चुनाव में भी भाजपा की सरकार राज्य में बनेगी और इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य है कि देश का प्रधानमंत्री नमो को बनाना है. कार्यकर्ताओं को कहा कि बहुमत की लहर पैदा करें. राज्य बनाने में भाजपा के अटल-आडवाणी की भूमिका रही. अब राज्य बनने के बाद दस साल में यूपीए की सरकार ने राज्य को रसातल में भेज दिया.