11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनोस ने भगाया अपराधियों को, प्राथमिकी

रांची: खूंटी से झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के खिलाफ कर्रा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एनोस पर पीएलएफआइ के उग्रवादी रहे राजकमल गोप और झापा के केंद्रीय महासचिव जयप्रकाश भुइयां को भगाने का आरोप है. दोनों के खिलाफ मुरहू थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस के मुताबिक गत 28 मार्च को एनोस एक्का […]

रांची: खूंटी से झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के खिलाफ कर्रा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एनोस पर पीएलएफआइ के उग्रवादी रहे राजकमल गोप और झापा के केंद्रीय महासचिव जयप्रकाश भुइयां को भगाने का आरोप है.

दोनों के खिलाफ मुरहू थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस के मुताबिक गत 28 मार्च को एनोस एक्का कर्रा में थे. उनके साथ राजकमल गोप और जयप्रकाश भुइयां भी थे. एनोस जिस गाड़ी से खूंटी की ओर जा रहे थे, उसी गाड़ी में दोनों थे. इसकी सूचना मिलते ही कर्रा पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन एनोस एक्का पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल गये. निकलते वक्त एनोस ने पुलिस से कहा कि खूंटी में मिलेंगे. इसके बाद से ही राजकमल गोप और जयप्रकाश भुइयां फरार हैं. जयप्रकाश पर तपकरा में हुई नईम खान की हत्या में शामिल होने का आरोप है. वहीं राजकमल गोप पर मुरहू थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस पर हमला करने का आरोप है.

खुद को बताया निर्दोष
जयप्रकाश भुइयां व राजकमल गोप ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन किया. जयप्रकाश ने बताया कि उनका नईम खान की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. राजकमल गोप ने कहा है कि मुरहू क्षेत्र की घटना में पुलिस ने फंसाया है.

प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एसडीपीओ खूंटी को मामले का सुपरविजन करने का आदेश दिया है. सुपरविजन रिपोर्ट आने के बाद एनोस एक्का के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.अनीस गुप्ता, एसपी, खूंटी

राजनीतिक कारणों से एनोस एक्का को फंसाया जा रहा है. 29 मार्च को जयप्रकाश भुइयां या राजकमल गोप उनकी गाड़ी में नहीं थे. अशोक भगत केंद्रीय प्रधान महासचिव, झापा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें