दुखद: स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर की बेटी थी पूजा आनंद, कॉलेज ड्रेस खरीदने को लेकर मां से हुआ था विवाद, बेटी ने दे दी जान

रांची/पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा डैम में एक युवती की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर सरयू आनंद की बेटी पूजा आनंद के रूप में हुई है. वह गोस्सनर कॉलेज में बायोटेक की छात्रा थी. वह मंगलवार की सुबह फिजियोथेरेपी कराने के नाम पर घर से निकली थी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 7:10 AM
रांची/पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा डैम में एक युवती की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर सरयू आनंद की बेटी पूजा आनंद के रूप में हुई है. वह गोस्सनर कॉलेज में बायोटेक की छात्रा थी. वह मंगलवार की सुबह फिजियोथेरेपी कराने के नाम पर घर से निकली थी.

घटना के संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुझे मोबाइल पर दोपहर 2.45 बजे सूचना मिली कि धुर्वा डैम में एक युवती डूब गयी है. इसके बाद पुलिस बल के साथ हमलोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकाला. शव के साथ एक मोबाइल मिला, जिसके नंबर के आधार पर जब फोन किया गया, तो पता चला कि यह तो इंस्पेक्टर सरयू आनंद की बेटी है. हालांकि युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.

मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह ने युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही सरयू आनंद सहित परिवार के अन्य लोग धुर्वा डैम पहुंचे. वे पूजा का शव देखते ही रोने लगे. घटना के बाद नगड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, देर रात डीसी के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर सरयू आनंद अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वसंत विहार में रहते हैं. उनकी बेटी पूजा आनंद ने हाल में ही गोस्सनर कॉलेज में बायोटेक में एडमिशन लिया था.

उसे कॉलेज जाने के लिए ड्रेस खरीदना था. पिंकी आनंद की मां सोमवार को उपवास पर थी. इसलिए वह ड्रेस खरीदने के लिए साथ नहीं जाना चाह रही थी, लेकिन बेटी की जिद पर वह ड्रेस खरीदने के लिए साथ गयी. वापस लौटने के बाद ड्रेस खरीदने को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद से पिंकी आनंद नाराज थी. वह मंगलवार की सुबह में पैर में चोट आने की वजह से फिजियोथेरेपी कराने के नाम पर घर से निकली थी.

Next Article

Exit mobile version