बहू की हत्या के आरोपी ससुर और पति ने किया सरेंडर
रांची: डोरंडा पुलिस के दबाव में आकर महिला शाइस्ता हसमत की हत्या के आरोपी ससुर रिटायर्ड एडीएम अहमद हुसैन और पति आफताब ने बुधवार को न्यायालय मेें सरेंडर कर दिया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों के खिलाफ मंगलवार को उनके घर पर पुलिस ने न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपका कर […]
रांची: डोरंडा पुलिस के दबाव में आकर महिला शाइस्ता हसमत की हत्या के आरोपी ससुर रिटायर्ड एडीएम अहमद हुसैन और पति आफताब ने बुधवार को न्यायालय मेें सरेंडर कर दिया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों के खिलाफ मंगलवार को उनके घर पर पुलिस ने न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपका कर फरार घोषित कर दिया था.
इसके पूर्व पुलिस ने दोनों की तलाश में उनके घर में छापेमारी की थी, लेकिन वे नहीं मिले. उल्लेखनीय है कि डोरंडा के रहमत कॉलोनी स्थित ससुराल में मुंगेर निवासी महिला शाइस्ता हसमत का शव संदिग्ध अवस्था में 12 जुलाई को मिला था. घटना के दूसरे दिन महिला के पिता मुंगेर से रांची पहुंचे.
उन्होंने अपनी बेटी की हत्या 15 लाख रुपये दहेज के लिए करने का आरोप लगाते हुए दामाद सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पोस्टमार्टम में महिला की हत्या से संबंधित साक्ष्य मिले थे. डोरंडा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को आरोपियों के घर के सामान की कुर्की का आवेदन देने पर निर्णय लिया गया था, लेकिन न्यायालय जाने पर पता चला कि दोनों आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.