63 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
साहिबगंज : सदर एसडीओ महेश कुमार संथालिया ने शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 12 व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के 51 ऐसे लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन्हें 107 के तहत नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन लोगों ने कोर्ट में तामील नहीं की. गिरफ्तारी वारंट दफा 75 के तहत जारी […]
साहिबगंज : सदर एसडीओ महेश कुमार संथालिया ने शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 12 व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के 51 ऐसे लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन्हें 107 के तहत नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन लोगों ने कोर्ट में तामील नहीं की. गिरफ्तारी वारंट दफा 75 के तहत जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में सुरेश मंडल, टुन्नू चौधरी, मुन्ना ठाकुर, बबूला मुंडा, लालू पासवान, अरवेद पासवान, टुनका पासवान, राजा पासवान, सभी गैस गोदाम निवासी व प्रमोद दास, सुनील पासवान, विश्वजीत पासवान, विवेका पासवान. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो फरीद, शेख सतार, सुग्रीव सिंह, भादो रविदास, शेख खुर्शीद, सुरेश रजक, मो सदरू, शेख मुन्ना, मो विलाल उर्फ विला, दशरथ मंडल, तबारक, बीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह आदि के नाम शामिल है.