एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतनेपर झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. सेठ ने फेसबुक पर इस बारे में एक पोस्ट किया है.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है – बधाई सर एम वेंकैया नायडू जी. वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया.
इसके साथ संजय सेठ ने वेंकैया नायडू के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने तस्वीरों का परिचय तो नहीं दिया है, लेकिन एक नजर में देखने से ऐसा लगता है कि ये तस्वीरें किसी समारोह की लग रही हैं.
देश के नये उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जिंदगी से जुड़े अहम तथ्य यहां जानें…!
गौरतलब है कि एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराया. वेकैंया नायडू को 516 वोट मिले, गोपालकृष्ण गांधी के खाते में मात्र 244 वोट आये.
शनिवार शाम पांच बजे तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग चली. 785 सांसदों में से 771 सदस्यों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
बताते चलें कि वैंकैया नायडू भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपति चुन लिये गये हैं.