पेट पर तेज घार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, पत्थर से सिर कूचा
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रोड रेलवे लाइन के किनारे से पुलिस ने रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. युवक की हत्या पत्थर से सिर कूच कर और हथियार से पेट फाड़ कर की गयी है. इसके अलावा युवक का गला भी घोंटा गया, पुलिस को इससे सबंधित निशान […]
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रोड रेलवे लाइन के किनारे से पुलिस ने रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. युवक की हत्या पत्थर से सिर कूच कर और हथियार से पेट फाड़ कर की गयी है. इसके अलावा युवक का गला भी घोंटा गया, पुलिस को इससे सबंधित निशान मिले हैं. शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
पुलिस ने अज्ञात युवक की हत्या को लेकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. धुर्वा पुलिस ने शव का फोटो दूसरे थाना प्रभारी को भेजा है. उनसे इस बिंदु पर जानकारी मांगी गयी कि अगर उनके क्षेत्र से कोई युवक लापता है, तो इस बात की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी जाये, ताकि शव की शिनाख्त हो सके.
खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस को आशंका है कि घटना शनिवार देर रात की होगी. कुछ लोग युवक को अपने साथ रेलवे लाइन के किनारे ले गये होंगे और तेजधार हथियार से उसका पेट फाड़ने के बाद गला घोंट कर उसे मार दिया होगा. बाद में उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर पत्थर से कूच दिया होगा. युवक के शव की शिनाख्त करने और अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस तकनीकी शाखा का भी सहयोग ले रही है. पुलिस के अनुसार युवक के परिजनों के बारे में पता चलने के बाद ही घटना की वजह के बारे में कुछ जानकारी मिल पायेगी. फिलहाल इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए और शव की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.