दुखद: अनगड़ा व कांके की घटना, एक को बचाने में दूसरी भी डूब गयी, डूबने से चार लड़कियों की मौत

अनगड़ा : लुपुंगजारा में बंद पड़ी पत्थर खदान में रविवार को नहाने गयी दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी. इनमें 17 वर्षीय बबिता कुमारी (पिता जगलाल महली) व 10 वर्षीय प्रीति कुमारी (पिता ललकु करमाली) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार खदान सालों से बंद पड़ी थी व उसमें पानी जमा था. नहाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 7:13 AM

अनगड़ा : लुपुंगजारा में बंद पड़ी पत्थर खदान में रविवार को नहाने गयी दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी. इनमें 17 वर्षीय बबिता कुमारी (पिता जगलाल महली) व 10 वर्षीय प्रीति कुमारी (पिता ललकु करमाली) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार खदान सालों से बंद पड़ी थी व उसमें पानी जमा था.

नहाने के क्रम में प्रीति का पैर फिसल गया अौर वह गहरे पानी में डूब गयी. यह देख उसे बचाने के क्रम में बबिता कुमारी भी डूब गयी. साथ नहाने गयी प्रीति की मां शीला देवी दोनों बच्चियों के डूबने पर शोर मचाने लगी व वहीं गिर कर बेहोश हो गयी. शोर सुन कर वहां पहुंचे युवकों ने प्रीति व बबिता को पानी से निकाल कर सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया. वहां से दोनों को ग्रामीणों एवं कुरमी विकास मोरचा के सचिव रामपोदो महतो के प्रयास से रिम्स ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बबिता एसएस उवि चिलदाग में इंटर की छात्रा थी. ग्रामीणों के अनुसार वह काफी बहादुर थी. वहीं प्रीति पांचवीं की छात्रा थी. घटना के बाद दोनों बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है. उनका कहना था कि पूरे क्षेत्र में जहां-तहां अवैध पत्थर खदान बना कर छोड़ दिया गया है, जिससे इस तरह की घटना घट रही है.

Next Article

Exit mobile version