पुलिस ने नहीं की गेंदा सिंह के भाई पर कार्रवाई

रांची: खुफिया विभाग, सीआइडी व पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बावजूद तुपुदाना पुलिस ने पहले गेंदा सिंह के भाई जुगेश्वर सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. अब जुगेश्वर सिंह का नाम जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड में सामने आया है. मामले में राजेश तिर्की की पत्नी के बयान पर जुगेश्वर सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:20 AM
रांची: खुफिया विभाग, सीआइडी व पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बावजूद तुपुदाना पुलिस ने पहले गेंदा सिंह के भाई जुगेश्वर सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. अब जुगेश्वर सिंह का नाम जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड में सामने आया है. मामले में राजेश तिर्की की पत्नी के बयान पर जुगेश्वर सिंह व उसके भाई बाबू के अलावा अमजद खान, सरवर खान, भोला लाल व पप्पू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में यह भी बात सामने आयी कि उक्त अपराधियों ने राजेश तिर्की की हत्या जमीन विवाद में कर दी.

राजेश तिर्की की हत्या 22 जुलाई को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के कुंबाटोली में हुई थी. 23 जुलाई को हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ तुपुदाना चौक जाम किया था. तब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया था. पुलिस जुगेश्वर सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

मामले में तुपुदाना ओपी प्रभारी राम देव राम रवि ने बताया कि मामले में भोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार नहीं की है. उसने सिर्फ जमीन विवाद के बारे पुलिस को जानकारी दी है. जुगेश्वर और अन्य लोग हटिया में ही रहते हैं, लेकिन अपने घर में साेते नहीं हैं, इसलिए वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं.

कब-कब दिया था कार्रवाई आदेश
  • 16 फरवरी 2017: खुफिया विभाग से सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने जुगेश्वर सिंह पर कार्रवाई का आदेश तुपुदाना ओपी प्रभारी को दिया था. जुगेश्वर के बारे सूचना थी कि वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन मालिकों को डरा-धमका कर प्रति डिसमिल 12 हजार रुपये रंगदारी वसूल रहा है, इसलिए जुगेश्वर सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाये.
  • 17 जनवरी 2017: जुगेश्वर सिंह द्वारा अपने सहयोगियों के जरिये जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की सूचना आइजी अभियान ने रांची पुलिस को दी थी. आइजी अभियान ने पत्र भेज कर सत्यापन के बाद रांची पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था.
  • 10 जनवरी 2017: जुगेश्वर सिंह के बारे सीआइडी ने सूचना दी कि उसका जमीन को लेकर दूसरे अपराधियों से विवाद चल रहा था, जिसमें गैंगवार की भी आशंका है. इसलिए जुगेश्वर और उसके सहयोगियों के खिलाफ जांच कर जिला बदर की कार्रवाई की जाये, ताकि इलाके में शांति स्थापित हो.

Next Article

Exit mobile version