प्रेमी संग मिल महिला ने की बेटे की हत्या

बड़कागांव : बड़कागांव के गुरुचटी गांव में प्रेमी धनेश्वर भुइयां संग मिल कर मां आशा देवी ने इकलौते पुत्र खिरोधर महतो (19 साल) की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया गया. दो दिन बाद थाना में चिंतामणी की पत्नी आशा देवी ने पुत्र की गुमशुदगी का मामला भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 7:11 AM
बड़कागांव : बड़कागांव के गुरुचटी गांव में प्रेमी धनेश्वर भुइयां संग मिल कर मां आशा देवी ने इकलौते पुत्र खिरोधर महतो (19 साल) की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया गया. दो दिन बाद थाना में चिंतामणी की पत्नी आशा देवी ने पुत्र की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया. पुलिस ने शक के आधार पर बेला- बेलदोहर गांव निवासी प्रेमी धनेश्वर भुइयां को हिरासत में ली और पूछताछ की. उसने खिरोधर की हत्या की बात स्वीकार ली और कहा कि कुएं में शव को डाल दिया गया है.

उसके बयान के अाधार पर पुलिस ने लाकरा बांध स्थित उक्त कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुत्र की हत्या करनेवाली मां आशा देवी की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस ने आशा देवी को छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल (हजारीबाग) भेज दी.

वहीं ग्रामीणों ने थाना घेर लिया और प्रेमी को सौंपने की मांग करने लगे. लोगों ने कहा, धनेश्वर को सौंप दें, हम लोग देंगे सजा. पुलिस उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक महिला और उसके प्रेमी के िखलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं पेशे से किसान चिंतामणी अपने इकलौते पुत्र की हत्या से सदमे में है. ग्रामीणों के अनुसार, खिरोधर ट्रैक्टर चलाता था.

संपत्ति हड़पने के लिए कर दी हत्या
प्रेमी धनेश्वर भुइंया एवं प्रेमिका आशा देवी के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह आशा देवी से लाखों रुपये की ठगी भी कर चुका है. वहीं इकलौते पुत्र को हत्या कर पूरी संपत्ति हड़पने की फिराक में था. लोगों के अनुसार,धनेश्वर आशा देवी से अपने नाम जमीन भी रजिस्ट्री करा चुका है.

Next Article

Exit mobile version