भाजपा से कैसे आयेगा देश में अमन-चैन
मिलन समारोह में भाजपा पर बरसे जेवीएम सुप्रीमो, कहा दुमका : दुमका के बांधपाड़ा में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. उनकी पार्टी और वे कितने मजबूत हैं, यह गुजरात में दिख चुका […]
मिलन समारोह में भाजपा पर बरसे जेवीएम सुप्रीमो, कहा
दुमका : दुमका के बांधपाड़ा में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. उनकी पार्टी और वे कितने मजबूत हैं, यह गुजरात में दिख चुका है, तो पूरे देश में अमन-चैन वह कैसे लायेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी विधि व्यवस्था की स्थिति खराब है. साल भर में साढ़े पांच हजार आपराधिक घटनाएं हुई हैं. उग्रवाद बढ़ा है और उग्रवादी संगठन भी. पहले दो-तीन जिले इससे प्रभावित थे, अब पूरा प्रदेश प्रभावित है. उग्रवादी संगठनों को सरकार का सहारा है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की भी चर्चा की.
क्यों नहीं मिला एम्स, आइआइटी व एएमयू
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जब-जब सरकार बनी, भाजपा-कांग्रेस के साथ बनीं. लेकिन इन राष्ट्रीय दलों ने झारखंड में न तो एम्स, न ही आइआइटी खोला. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी का एक्सटेंशन भी नहीं खोला.
राष्ट्रीय पार्टी आकाओं के गुलाम, नहीं बन सकते जनता की आवाज : प्रदीप यादव
झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने दिल्ली के आकाओं के गुलाम हैं. वे जनता की आवाज नहीं बन सकते. जेवीएम ही झारखंड के हिस्से की लड़ाई दिल्ली में लड़ सकती है. कहा कि झामुमो, कांग्रेस, भाजपा सबको ठगा. टेट पास पारा शिक्षक, उर्दू शिक्षक की बहाली नहीं हुई, मदरसों को अनुदान भी नहीं मिला.