ट्यूशन से घर जा रही लड़की की टाइ पकड़ी और बोला, आई लव यू
रांची: आठ अगस्त को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूल ड्रेस में कोचिंग गयी. पढ़ाई करने के बाद वह घर लौट रही थी, तो स्कूटी पर सवार लड़का अपने एक और साथी के साथ लड़की को रास्ते में छोटे से तालाब के पास आगे से आकर रोका. विक्की ने छात्रा का टाई पकड़ा और कहा […]
रांची: आठ अगस्त को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूल ड्रेस में कोचिंग गयी. पढ़ाई करने के बाद वह घर लौट रही थी, तो स्कूटी पर सवार लड़का अपने एक और साथी के साथ लड़की को रास्ते में छोटे से तालाब के पास आगे से आकर रोका. विक्की ने छात्रा का टाई पकड़ा और कहा : मैं तुमसे प्यार करता हूं. इस पर लड़की बोली : भैया, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं.
मेरे साथ ऐसा मत कीजिए, मुझे घर जाने दीजिए. इस पर लड़का ने कहा कि ठीक है अभी तुम जाओ, पर याद रहे मुझे जवाब चाहिए. लड़की घर चली गयी. इस बारे में न मां को और न पिता को कुछ भी बताया. पिता ने कहा : उस घटना के बाद बेटी ने कोचिंग सेंटर जाना छोड़ दिया.
09 अगस्त : छात्रा का हाथ पकड़ जबरन ले जाने की कोशिश
घर से सुबह में स्कूल जाने के लिए छात्रा निकली. इस क्रम में रास्ते में पानी जमे एक स्थान पर फिर से लड़का अपने एक साथी के साथ स्कूटी से पहुंचा. पूछा- क्या है जवाब. इस पर लड़की साइड से निकल कर जाने लगी. लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और स्कूटी पर जबरन बैठाने लगा. इस दौरान कुछ लोग आते दिखे, तो वे लोग भाग गये. फिर लड़की स्कूल चली गयी. इस घटना की जानकारी भी पारिवारिक सदस्यों को नहीं दी. यह बात पिता ने भी कही.