वर्चस्व की लड़ाई में दो युवकों की गोली मार कर हत्या
धनबाद : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के नयाडीह कुसुंडा में सात नंबर में बुधवार की रात साढ़े 11 बजे सूरज भुइयां व मनोज वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों को तीन-तीन गोली मारी गयी थी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. सूरज बीसीसीएल की साइडिंग में लोडिंग सरदार था. सूरज का […]
अहले सुबह केंदुआडीह थानेदार नयाडीह पहुंचकर शव को पीएमसीएच भेजा. घटना से मुहल्ले में दहशत कायम है. गोली मारने वालों ने मामले में मुंह खोलने वालों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी है. मनोज व सोनू के शव को देर शाम धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग गोधर में शव रखकर मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
पुलिस के आश्वसन के बाद लोग शव उठाया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी नवल शर्मा केंदुआडीह पहुंचकर मामले की छानबीन की. सूरज व मनोज की पत्नी धनबाद पहुंचकर ग्रामीण एसपी से मिल कर शिकायत की. एसपी ने मामले में नामजद लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश केंदुआडीह थानेदार को दिया है. सूरज की पत्नी रिंकी देवी ने सांसद समर्थक भाजपा से जुड़े रौशन दास व उसके सहयोगियों पर गोली मार कर हत्या करने की एफअाइआर दर्ज करायी है.
एफआइआर में रौशन दास के अलावा गोलू रवानी, चिकू दास, सोहन दास, छोटू पासवान, सोनू मोदी, मोनू पाठक, नवीन पंडित व रामू दास को नामजद किया गया है. सूरज की हत्या का कारण आउटसोर्सिंग की आय में लेन-देन विवाद बताया जा रहा है. दबंगों की करतूत से आसपास के लोगों ने चुप्पी साध ली है. भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआइआर होने के बाद पुलिस रेस हो गयी है.