विरोधी किसी भी हद तक जाने को हैं तैयार
रामगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश इम्तिहान के दौर से गुजर रहा है. आनेवाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखना बड़ी जिम्मेवारी है. सोनिया गांधी शुक्रवार को रामगढ़ में थी. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आयी थी. सिदो-कान्हू जिला […]
रामगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश इम्तिहान के दौर से गुजर रहा है. आनेवाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखना बड़ी जिम्मेवारी है. सोनिया गांधी शुक्रवार को रामगढ़ में थी. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आयी थी. सिदो-कान्हू जिला मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा : कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणा पत्र में किये गये वादों को शत-प्रतिशत पूरा किया है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए देश की जरूरत को ध्यान में रख कर घोषणा पत्र तैयार किया है.
विपक्ष पर साधा निशाना : सोनिया गांधी ने कहा : सत्ता के सपनों में मशगूल हमारे विपक्षियों को हमारा काम दिखाई नहीं देता. वे अपने भाषणों में ऐसा बताते हैं, मानो कुछ हुआ ही नहीं है और अगर वे सत्ता में आयें, तो जादू कर देंगे. उन्होंने कहा : आज तो प्रधानमंत्री के लिए यह तय किया जा रहा है कि कौन ज्यादा झूठ बोल सकता है और वादे कर सकता है. हमारे विरोध में खड़े लोग कुरसी हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. आज जनता से हमें पूरा समर्थन चाहिए, ताकि हम 2014 के अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर सकें. इसके लिए जरूरी है कि लोग भारी तादाद में कांग्रेस व इसके समर्थित उम्मीदवारों को वोट देकर जितायें.
कांग्रेस ने राष्ट्र को मजबूत किया : उन्होंने कहा : बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए कांग्रेस ने इस चुनाव में हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की का नारा दिया है. हमारी कोशिश है कि पिछड़े, अकलियत व गरीबों को सक्षम बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाये.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 10 वर्षो के नेतृत्व में कांग्रेस ने राष्ट्र को बुनियादी तौर पर मजबूत किया है. खास कर दलित, अकलियत, वनवासी और गरीबों के हक को सुरक्षित रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाये गये हैं. रोजगार के लिए मनरेगा, गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, देश में कोई भूखा न रहे या कोई कुपोषण से न मरे, इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल लाकर कांग्रेस ने एक मिशाल कायम की है. ऐसा कानून दुनिया में कहीं नहीं है. आम आदमी को सूचना के अधिकार के रूप में एक मजबूत औजार कांग्रेस ने दिया है.
उग्रवादी मुख्य धारा से जुड़ें
सोनिया गांधी ने कहा : कांग्रेस ने देश की प्रगति के लिए जितना काम किया है, इसकी दूसरी कोई मिसाल नहीं है. कोयला मजदूरों की हालत देख कर इंदिरा गांधी जी ने कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण किया था. खदानों में काम करनेवालों को हम भविष्य में भी अपनी निगाहों में रखेंगे. उग्रवाद की समस्या पर सोनिया गांधी ने कहा : किसी भी तरह की हिंसा देश की तरक्की में बाधक होती है. उग्रवाद से जुड़े लोग हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में जुड़ें. सरकार उनके हितों का ध्यान रखेगी.
कांग्रेस अपने एजेंडे पर दृढ़
सोनिया गांधी ने कहा : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को कांग्रेस बरदाश्त नहीं कर सकती. इसके लिए कठोर कानून बनाये गये हैं. किसानों को बिजली, पानी व सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. अकलियतों के हितों की रक्षा के लिए सच्चर कमेटी के कई सुझावों को लागू किया गया है. आज मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए भी कांग्रेस ने कई पहल की है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सब काम करना आसान नहीं था, क्योंकि विरोधियों ने हर कदम पर रुकावटें खड़ी की. लेकिन कांग्रेस अपने एजेंडे पर दृढ़ थी, इसलिए हमें कोई रोक नहीं सका.