पत्नी से कलह, जान देने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया
रांची: पीसीआर चार में तैनात जवानों ने धुर्वा डैम में आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को समय रहते बचा लिया. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहले व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया. उसे समझाने के बाद सुरक्षित उसे घर पहुंचा दिया. पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 9.30 बजे अपर बाजार […]
रांची: पीसीआर चार में तैनात जवानों ने धुर्वा डैम में आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को समय रहते बचा लिया. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहले व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया. उसे समझाने के बाद सुरक्षित उसे घर पहुंचा दिया.
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 9.30 बजे अपर बाजार निवासी एक व्यक्ति बाइक से धुर्वा पहुंचा. वह पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों से डैम जाने के लिए रास्ता पूछा. इस पर पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ और उसे रोक लिया. घटना की सूचना मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी सहित आसपास के लोग उस व्यक्ति के पास पहुंचे. जब पुलिस ने उसे डैम जाने के लिए रास्ता पूछने का कारण पूछा, तब वह रोते हुए कहने लगा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. इस पर पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया. आत्महत्या का कारण पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के कारण पारिवारिक कलह से परेशान है. वह अपनी पत्नी से नाराज है.
इसलिए उसे आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई उपाय समझ में नहीं आया. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के लिए डैम जाने वाले व्यक्ति ने रातू निवासी एक युवती से लव मैरेज किया है. रविवार को वह थाना अपनी बाइक लेने भी आया था. बाइक लेने के बाद वह अपने घर चला गया.