चोटी कटवा से बचने के लिए घर के बाहर टांगा नीम का पत्ता व नींबू
रांची: राजधानी में चोटी कटवा की अफवाह जोरों पर है. अंधविश्वास में अब लोग टाेटका कर रहे हैं. लोग अपने घरों के बाहर नीम के पत्ते और नींबू लटका रहे हैं. राजधानी के आनंद नगर, इरगूटोली, हरमू रोड व मधुकम के अधिकांश घरों के बाहर नीम के पत्ते और नींबू टंगे हुए हैं. उनका मानना […]
रांची: राजधानी में चोटी कटवा की अफवाह जोरों पर है. अंधविश्वास में अब लोग टाेटका कर रहे हैं. लोग अपने घरों के बाहर नीम के पत्ते और नींबू लटका रहे हैं. राजधानी के आनंद नगर, इरगूटोली, हरमू रोड व मधुकम के अधिकांश घरों के बाहर नीम के पत्ते और नींबू टंगे हुए हैं.
उनका मानना है कि ऐसा टोटका करने से उनके घरों की महिलाएं की चोटी नहीं कटेगी. उल्लेखनीय है कि चोटी कटने की अफवाह तेजी से फैल रही है. कहा जाता है कि घटना के बाद महिलाएं बेहोश हो जाती हैं. पहले यह चर्चा राजधानी के ग्रामीण इलाके में थी, लेकिन अब यह चर्चा शहरी क्षेत्र में भी फैल गयी है.