ठेकेदार का अपहरण करने आये चार उग्रवादी गिरफ्तार

रामगढ़ : अरगड्डा के एक ठेकेदार का अपहरण करने आये चार टीपीसी उग्रवादियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.शुक्रवार को एसपी किशोर कौशल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में सुरेश गंझू, दीपक गंझू, संतोष करमाली, सिद्धेश्वर कुमार शामिल है. इनमें से सुरेश गंझू अरगड्डा में ही ठेकेदारी करता है. जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 6:40 AM
रामगढ़ : अरगड्डा के एक ठेकेदार का अपहरण करने आये चार टीपीसी उग्रवादियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.शुक्रवार को एसपी किशोर कौशल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में सुरेश गंझू, दीपक गंझू, संतोष करमाली, सिद्धेश्वर कुमार शामिल है. इनमें से सुरेश गंझू अरगड्डा में ही ठेकेदारी करता है. जिस ठेकेदार के अपहरण की योजना थी, वह उसे ठेका नहीं लेने देता था.
सुरेश ने लावालौंग (चतरा) स्थित अपने परिजनों के माध्यम से टीपीसी उग्रवादियों से संपर्क किया. योजना थी कि हत्या के बाद मिलनेवाले ठेके में नियमित रूप से टीपीसी को पैसा दिया जाता. इसके बाद टीपीसी द्वारा नियमित रूप से लेवी वसूली जाती. इनके पास से कट्टा, रिवाल्वर, जिंदा गोली तथा चार मोबाइल भी मिला है. एसपी ने कहा कि ये उग्रवादी उक्त ठेकेदार का तीन चार दिनों से रेकी कर रहे थे. उग्रवादियों की योजना फिरौती के रूप में एक-दो करोड़ रुपये वसूलने की थी.

Next Article

Exit mobile version