कुख्यात लवकुश शर्मा पर शिकंजा, तीन माह बढ़ा सीसीए
रांची. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) एडवाइजरी बोर्ड की बैठक शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जस्टिस अनंत बिजय सिंह ने की. इसमें आठ जिलों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इस दौरान रांची के कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के अलावा रामगढ़ के अपराधी रवींद्र सिंह, अमन साव व भास्कर चक्रवर्ती के […]
रांची. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) एडवाइजरी बोर्ड की बैठक शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जस्टिस अनंत बिजय सिंह ने की. इसमें आठ जिलों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इस दौरान रांची के कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के अलावा रामगढ़ के अपराधी रवींद्र सिंह, अमन साव व भास्कर चक्रवर्ती के खिलाफ सीसीए की अवधि तीन माह बढ़ाने के प्रस्ताव पर बोर्ड ने अपनी सहमति दी.
फिलवक्त लवकुश शर्मा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में है. इस पर अभियंता को गोली मारने, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
फिलवक्त लवकुश शर्मा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में है. इस पर अभियंता को गोली मारने, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
वहीं, एडवाइजरी बोर्ड ने चार अन्य आरोपियों पर लगाये गये सीसीए को खारिज कर दिया. इसमें गुमला के परमेश्वर गोप, जमशेदपुर के राजा शर्मा, गढ़वा के चिंटू चंद्रवंशी व देवघर के बाबा परिहस्त का नाम शामिल है. इनके खिलाफ संबंधित जिलों के प्रशासन द्वारा सीसीए लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. सुनवाई के दाैरान बोर्ड जिला प्रशासन की बातों से संतुष्ट नहीं हुआ. सीसीए लगाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. बोर्ड के सदस्य रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार सुनवाई में शामिल हुए. इस अवसर पर संबंधित जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों ने सशरीर उपस्थित होकर अपने प्रस्ताव के समर्थन में पक्ष रखा.