गुमला : गुमला पुलिस ने पीलएफआइ के पांच उग्रवादियों उदय गोप, सुखनाथ लोहरा, शंभु महतो, सकलदीप सिंह व सुखदेव उरांव को गिरफ्तार किया है, जबकि एरिया कमांडर सुरेश साहू, मंगलेश्वर उरांव व प्रदीप सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से भारी मात्र में हथियार,गोली व मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
डेढ़ लाख लेकर भागा एरिया कमांडर : पुलिस अधीक्षक भीमसेन टूटी ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी भंडरिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. भंडरिया जंगल में पहले उदय गोप, सुखनाथ लोहरा को पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सिसई थाना के सेमरा पहाड़ बेगुआटोली सेशंभु महतो, सकलदीप सिंह व सुखदेव उरांव को गिरफ्तार किया.
ये लोग चुनाव के दौरान फायरिंग कर दहशत व बाधा उत्पन्न कर सकते थे. श्री टुटी ने कहा कि एरिया कमांडर सुरेश साहू उर्फ राहुल जी अपने साथ लेवी का करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग निकला. पकड़े गये उग्रवादियों के विरुद्ध सिसई, सेन्हा, गुमला,भंडरा व सिमडेगा थानों में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
सभी पीएलएफआइ के देसी कारबाइन समेत कई हथियार बरामद
बरामद सामान : रेग्यूलर डबल बैरल बंदूक, देसी कारबाइन, दो देसी राइफल, चार देसी कट्टा, दर्जनों कारतूस, 39 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, 7 मोबाइल बैटरी, 7 मोबाइल चाजर्र, हस्त लिखित पीएलएफआइ परचा, पिट्ठ, लूट की दो मोटरसाइकिल