मधुपुर : शहर के कालीपुर टाउन में भाजपा नेता अरविंद यादव के घर घुसे सशस्त्र डकैतों ने नकद व जेवरात समेत 16 लाख से अधिक की डकैती कर ली. बुधवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे घटना को अंजाम देने के बाद घरवालों को रस्सी से बांध कर डकैत फरार हो गये. डकैतों के जाने के बाद घरवालों ने किसी तरह अपने हाथ-पैर में बंधी रस्सी खोली.
इसके बाद पड़ोिसयों व पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखायी. एसपी देवघर ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार को मोबाइल से सूचना दी गयी. वे स्वयं भी अन्य वाहन से डकैतों की तलाश में निकले. स्कार्पियो से भाग रहे सात डकैतों को पुलिस ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के नयी चिहुटिया के पास से पकड़ लिया. पकड़े गये डकैतों की पहचान धनबाद के संजय राम व शंकर राम, चिहुटिया के रणधीर यादव, पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले के अंडाल के उत्तम डोम, बिहार के बख्तियारपुर के नया टोला निवासी सौरव सिंह व छोटू कुमार के अलावा बख्तियारपुर के ही कुणाल कुमार के रूप में की गयी है.
पुलिस ने किया लूटकांड का उद्भेदन: पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने कालीपुर टाउन में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय अपराधियों की संलिप्तता बतायी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है. घटना में आठ अपराधी संलिप्त थे.
इनमें से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अशोक यादव फरार है. उसे पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने कहा कि रात को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी. मधुपुर के अलावा मारगोमुंडा, सारठ, बुढैय पुलिस पिकेट, बेंगाबाद, जामताड़ा के नारायणपुर, गिरिडीह के अहिल्यापुर व गांडेय थाना को सूचना दी गयी. चारों ओर से अपराधियों की घेराबंदी की गयी. भागने के क्रम में मारगोमुंडा व मधुपुर पुलिस ने चिहुटिया के पास से सात अपराधियों को पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि अशोक यादव और रणधीर यादव ने अपराधियों को बाहर से बुलाया था. एसपी ने कहा कि कांड में तत्परता दिखाते हुए उद्भेदन के लिए मधुपुर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर इंचार्ज, मारगोमुंडा थाना प्रभारी व रात्रि गश्ती टीम को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार के लिए सरकार से अनुशंसा की जायेगी.