11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी से कत्था के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पलामू का पीपराटांड थाना क्षेत्र अवैध कत्था के कारोबार का केंद्र बन गया है. रविवार को भी 66 किलो कत्था के साथ चार तस्करों को पांकी के इमली चौक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मो. शहाबु मियां, मो. यूनुस, मो दिलावर, मो अनिश पिपराटांड थाना क्षेत्र के गढ़गांव के रहनेवाले […]

मेदिनीनगर : पलामू का पीपराटांड थाना क्षेत्र अवैध कत्था के कारोबार का केंद्र बन गया है. रविवार को भी 66 किलो कत्था के साथ चार तस्करों को पांकी के इमली चौक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मो. शहाबु मियां, मो. यूनुस, मो दिलावर, मो अनिश पिपराटांड थाना क्षेत्र के गढ़गांव के रहनेवाले हैं. सभी कत्था बेचने ट्रेन से वाराणसी जानेवाले थे.

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पकड़े गये कारोबारियों के पास से 66 किलो कत्था, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 35 हजार 420 रुपये बरामद किये गये है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि रविवार के सुबह चार व्यक्ति भारी मात्रा में कत्था लेकर डालटनगंज जाने की तैयारी में है. इसी सूचना के आधार पर पांकी थाना प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. जिसमें चारों पकड़े गये. तलाशी के दौरान अलग-अलग बैग में रखे 66 किलो कत्था बरामद किया गया है.

एसपी श्री माहथा का कहना है कि यह भी देखा जायेगा कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े है. झारखंड से उत्तर प्रदेश तक जो तार जुड़े है. उसमें काम कैसे हो रहा है और किस तरह इस पर अंकुश लगाया जाये. इसे लेकर पुलिस ने रणनीति तैयार की है. छापामारी में थाना प्रभारी ललित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिन्हा, सअनि चंद्रदीप प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें