शिकारीपाड़ा (दुमका) : दुमका-रामपुरहाट मुख्यमार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर स्थित मेसर्स मेरी फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे कर्मियों को कब्जे में लेकर लाखों रुपये लूट लिया.
यह पेट्रोल पंप भाजपा नेत्री डॉ लुइस मरांडी का है. बताया जाता है कि क्रशर औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित इस पेट्रोल पंप में शनिवार व रविवार के बिक्री के पैसा जमा था.
इन दो दिनों में बैंकिंग नहीं हो पाने के कारण सारा पैसा पंप में ही था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम छह ही पेट्रोल पंप बंद हो जाता है. बावजूद रात के 11 बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मियों को धमकाया और फिर पंप को खुलवाया. उस वक्त पेट्रोल पंप में आठ कर्मचारी थे. सभी को अपराधियों ने बंधक बना लिया था.
इसके बाद लूट पाट कर सारा रकम ले भागा. बताया जाता है कि लूट की राशि 20 लाख से अधिक तक हो सकती है. थानाप्रभारी एसके सुमन ने घटना की पुष्टि की है. बताया कि पड़ताल के लिए घटना स्थल पर जा रहे हैं.