झारखंड में मोदी की थ्री डी होलोग्राम सभा आज

रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड के पांच लोकसभा में थ्री डी होलोग्राम सभा करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में ऐसी 15 सभाएं होगी. पहले चरण में जमशेदपुर के सिदगोड़ा मैदान, लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम, गढ़वा के बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा के मिर्जागंज स्टेडियम और चतरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 6:28 AM

रांचीः भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड के पांच लोकसभा में थ्री डी होलोग्राम सभा करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में ऐसी 15 सभाएं होगी. पहले चरण में जमशेदपुर के सिदगोड़ा मैदान, लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम, गढ़वा के बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा के मिर्जागंज स्टेडियम और चतरा के पशुपालन विभाग के कार्यालय के पीछे के मैदान में थ्री डी सभा होगी. दूसरे चरण में नौ अप्रैल और तीसरे चरण में 13 अप्रैल को सभा होगी.

कार्यक्रम संयोजक संजय सेठ ने बताया कि देश में ऐसी 100 सभाएं आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन सभाओं में मोदी के बजाय उनकी वचरुअल इमेज लोगों से संवाद करेगी. पहले चरण की सभाओं को लेकर विभिन्न लोकसभा में संयोजक बनाये गये हैं. राजेश सिंह को जमशेदपुर, अशोक कुमार खत्री को लोहरदगा, ब्रजेश उपाध्याय को गढ़वा, प्रदीप शर्मा को कोडरमा और प्रेम सिंह को चतरा का संयोजक बनाया गया. गुजरात विधानसभा के चुनाव में थ्री डी होलोग्राम सभा हो चुकी है.

मेरिका में इस प्रकार की सभाओं का प्रयोग भी हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version