profilePicture

बेची गयी बच्ची दिल्ली में मिली, नहीं रहा पिता, मां ने कर ली दूसरी शादी

गोइलकेरा : लगभग छह वर्ष पूर्व दलालों के हाथ लगकर बेची गयी गोइलकेरा की बच्ची को पुलिस ने बरामद तो कर ली, लेकिन उसकी घर वापसी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां दूसरी शादी करने के बाद गांव छोड़कर जा चुकी है. गोइलकेरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 7:44 AM
an image

गोइलकेरा : लगभग छह वर्ष पूर्व दलालों के हाथ लगकर बेची गयी गोइलकेरा की बच्ची को पुलिस ने बरामद तो कर ली, लेकिन उसकी घर वापसी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां दूसरी शादी करने के बाद गांव छोड़कर जा चुकी है.

गोइलकेरा के कायदा पंचायत के रायबेड़ा गांव की 12 वर्षीया बच्ची को दिल्ली के राजेंद्रनगर पुलिस ने एक दुकानदार के कब्जे से मुक्त कराया है. अभी उसे दिल्ली में रिमांड होम में रखा गया है. बच्ची की घर वापसी के मकसद से उसके घर का भौतिक सत्यापन करने के लिए दिल्ली के राजेंद्रनगर थाने के एसआइ जिले सिंह हाल ही में अपनी टीम के साथ गोइलकेरा पहुंचे. टीम ने पाया कि बच्ची के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर रायबेड़ा से कहीं और चली गयी.

क्या है मामला : दलालों ने बच्ची को छह वर्ष की उम्र में ही राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में विवेक नामक दुकानदार के यहां काम पर लगा दिया था. अगस्त के पहले सप्ताह में राजेंद्रनगर पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराते हुए विवेक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ बाल मजदूरी का मामला दर्ज कर लिया. बच्ची को अभिभावकों को सुपुर्द करने को लेकर पुलिस टीम रायबेड़ा पहुंची तो उसके पिता की मौत और मां की दूसरी शादी के बारे में पता चला. इसके बाद बच्ची का जिम्मा लेने के लिए उसके मामा-मामी को दिल्ली आने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version