गढ़वा पुलिस के दावे पर नाबालिग लड़की के पिता ने उठाये सवाल, बेटी बालिग नहीं, तो कैसे हुआ कोर्ट मैरिज

रांची : गढ़वा के नगर उंटारी थाने में दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं. नाबालिग के पिता ने गढ़वा एसपी की ओर से किये गये दावे को सिरे खारिज किया है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में गढ़वा एसपी की ओर से बताया गया कि यह मामला प्रेम प्रसंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 7:44 AM
रांची : गढ़वा के नगर उंटारी थाने में दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं. नाबालिग के पिता ने गढ़वा एसपी की ओर से किये गये दावे को सिरे खारिज किया है.

मुख्यमंत्री जनसंवाद में गढ़वा एसपी की ओर से बताया गया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. अपहृत लड़की ने इलाहाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली है. इस पर अपहृत लड़की के पिता ने आपत्ति जतायी है. उनका कहना है कि जब मेरी बेटी बालिग ही नहीं है, तो कैसे कोर्ट मैरिज हो सकता है. पिता ने अपनी पुत्री के इंटर का एडमिट कार्ड दिखाते हुए कहा कि उनकी बेटी का जन्म पांच अक्तूबर 2000 को हुआ है.

उसकी उम्र अब भी लगभग 17 वर्ष है. इस मामले में 16 नवंबर 2016 को नगर उंटारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस की ओर से अनुसंधान का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. उक्त लड़की को शादी की नीयत से भगा कर ले जाया गया है. इसमें चार लोगों की संलिप्तता पायी गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. अभियुक्तों के यहां कुर्की जब्ती भी की जानी है, जिसके लिए न्यायालय से अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version