मनिका से राइफल और गोली बरामद

लातेहार : पुलिस व सीआरपीएफ की सी-172 व जी-16 बटालियन ने मनिका थाना क्षेत्र के अंवाटीकर गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस क्रम में कइलु उरांव के घर से पुलिस से लूटा गया एक राइफल व 99 गोली बरामद किया गया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने दी. वह सोमवार को कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 4:50 AM

लातेहार : पुलिस व सीआरपीएफ की सी-172 व जी-16 बटालियन ने मनिका थाना क्षेत्र के अंवाटीकर गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस क्रम में कइलु उरांव के घर से पुलिस से लूटा गया एक राइफल व 99 गोली बरामद किया गया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने दी. वह सोमवार को कार्यालय वेश्म में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में माओवादियों एवं नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

किसी पर संदेह होने की स्थिति में तलाशी अभियान भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान में वर्दी, 12 डेटोनेटर, छह पैकेट कार्बन, 64 लाइटर, पिट्ठ व दवा आदि बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि कइलु उरांव घर पर नहीं पाया गया. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कइलू ने किस परिस्थिति में माओवादियों द्वारा लूटा गया राइफल अपने घर में रखा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version