18 साल बाद करेंगे मतदान
आनंद जायसवाल पुल की मांग को लेकर वर्ष 1996 से कर रहे थे वोट का बहिष्कार दुमका : जामा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय नोनीहथवारी में बनने वाले मतदान केंद्र में पूरे 18 साल बाद लोग मतदान करेंगे. मयुराक्षी नदी पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर 1996 के ही लोकसभा चुनाव से यहां […]
आनंद जायसवाल
पुल की मांग को लेकर वर्ष 1996 से कर रहे थे वोट का बहिष्कार
दुमका : जामा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय नोनीहथवारी में बनने वाले मतदान केंद्र में पूरे 18 साल बाद लोग मतदान करेंगे. मयुराक्षी नदी पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर 1996 के ही लोकसभा चुनाव से यहां के लोग मतदान का बहिष्कार करते आ रहे थे. तब झारखंड राज्य अलग नहीं हुआ था. नोनीहथवारी के इस बूथ में एक भी मत नहीं पड़े थे. आज तक इस बूथ के मतदाताओं ने इवीएम का इस्तेमाल नहीं किया है. पहली बार लोग इवीएम का इस्तेमाल करेंगे और इस बूथ में इवीएम की पीं..सुनायी देगी.
करेंगे मतदान, चुनेंगे अपना सांसद
नोनी, हथवारी, सकरीगली व बाघाकोल के कई युवा मतदाताओं का नाम इसी साल मतदाता सूची में चढ़ा है, लिहाजा उनमें वोटिंग को लेकर इस बात का उत्साह है कि उनके साथ-साथ गांव के कई बड़े लोग भी पहली बार वोट डालेंगे तथा स्वच्छ छवि वाले इमानदार सांसद को चुनेंगे, जो जीतने के बाद उनके गांव पहुंचे. समस्याओं को समझे और विकास की पहल करे. गांव के दीनानाथ मंडल, रवि माल, राजकुमार मंडल, हेमंत कुमार मंडल, सीताराम मंडल, लक्ष्मण मंडल, सुबेन मंडल, ध्रुव यादव, देवेन माल, सुनील सिंह, बोलो मंडल आदि पहली बार वोट डालेंगे.