अड़की में दयामनी के छह समर्थकों को रोका

रांची/खूंटी : खूंटी के अड़की स्थित बीरबांकी में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी दयामनी बरला के पति सहित छह कार्यकर्ताओं को रविवार देर शाम कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. बंधक बनाये गये लोगों में नेलशन बरला (दयामनी के पति), अरुण महतो, जीवन सोय, अरुण तोपनो, वाल्टर भेंगरा और धनिक गुड़िया (दोनों अधिवक्ता) शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 6:16 AM

रांची/खूंटी : खूंटी के अड़की स्थित बीरबांकी में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी दयामनी बरला के पति सहित छह कार्यकर्ताओं को रविवार देर शाम कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. बंधक बनाये गये लोगों में नेलशन बरला (दयामनी के पति), अरुण महतो, जीवन सोय, अरुण तोपनो, वाल्टर भेंगरा और धनिक गुड़िया (दोनों अधिवक्ता) शामिल हैं.

सोमवार दोपहर सभी लोग किसी तरह भाग कर पैदल ही बीरबांकी से खूंटी पहुंचे. घटना की जानकारी खूंटी के एसडीपीओ को दी. देर शाम थाने में शिकायत दर्ज की गयी. बताया जाता है कि टाटा सूमो वाहन पर सवार होकर दयामनी बरला के पति नेलशन बरला अन्य पांच कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार करने मुरहू की ओर से बीरबांकी गये थे. बीरबांकी में सभी एक होटल में चाय पीने के लिए रुके. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ लोग वहां पहुंचे और क्षेत्र में आने पर नाराजगी जतायी. इसके बाद सभी के मोबाइल ले लिये.

गाड़ी की चाबी भी ले ली. सभी को वहीं बैठे रहने के लिए कह कर बाइक से ही आगे निकल गये. काफी देर तक इंतजार करने के बाद बंधक बनाये गये सभी छह लोग शाम करीब सात बजे वहां से पैदल ही निकल गये. सोमवार को खूंटी थाना पहुंचे. उन लोगों की गाड़ी देर शाम तक बीरबांकी चौक पर ही खड़ी थी.

कोट

वारदात में कोई नक्सली या उग्रवादियों की संलिप्तता नहीं है. यह चुनावी रंजिश का परिणाम है. इसकी जांच जारी है.

– दीपक शर्मा, एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version