भाई-बहन की हत्या, भाई का सिर ले गये अपराधी

खूंटी : खूंटी की लांदूप पंचायत के सिरूम गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने लच्छू मुंडा के पुत्र परता मुंडा (35) व पुत्री पारू कुमारी (25) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारे परता मुंडा के सिर को अपने साथ ले गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर परता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 7:18 AM
खूंटी : खूंटी की लांदूप पंचायत के सिरूम गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने लच्छू मुंडा के पुत्र परता मुंडा (35) व पुत्री पारू कुमारी (25) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारे परता मुंडा के सिर को अपने साथ ले गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर परता मुंडा के सिर की काफी तलाश की, पर उसका सिर नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि पारू कुमारी सिरूम अंबाटोली की वार्ड सदस्य थी.
परता मुंडा की पुत्री सुनीता ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे पापा खाना खाकर घूमने के लिए घर से बाहर निकले. इसी बीच मेरी फुआ पारू कुमारी शौच के लिए बाहर गयी. इसके बाद दोनों भाई-बहन घर नहीं लौटे. रात में ग्रामीणों ने दोनों की काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला.

रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव से कुछ दूर एक जगह पर पड़ी, जहां मेरे पापा परता मुंडा का शव पड़ा था. वहीं ग्रामीणों ने सिरूम मुख्य पथ के किनारे पारू कुमारी के शव को देखा. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर लिया है. दोनों शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल खूंटी में किया जायेगा. ज्ञात हो कि लच्छू मुंडा का पूर्व में निधन हो चुका है. परता मुंडा उनका इकलौता बेटा था. पुलिस को शक है कि मामला जमीन विवाद या फिर आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version