गिरीडीह में पुलिस से भिडे ग्रामीण, 14 घायल

गिरीडीह : गिरीडीह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर एक गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान आज पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 14 लोग घायल हो गए. घायलों में शामिल पुलिस उपाधीक्षक आरके मेहता ने कहा, ‘‘बिरनी थानांतर्गत एक गांव में जुलूस में से कुछ लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 8:19 PM

गिरीडीह : गिरीडीह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर एक गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान आज पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 14 लोग घायल हो गए.

घायलों में शामिल पुलिस उपाधीक्षक आरके मेहता ने कहा, ‘‘बिरनी थानांतर्गत एक गांव में जुलूस में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. पुलिस ने भीड को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं.’’ उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी पीके मंडल, बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप, नौ अन्य पुलिसकर्मी और दो ग्रामीण इस संघर्ष में घायल हो गए.

उपायुक्त दीप प्रभा लाकडा ने बताया कि गोली पहले जुलूस में शामिल लोगों की ओर से चली जिसके चलते पुलिस को चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां चलानी पडीं. पुलिस ने बताया कि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि घायल दो ग्रामीण पत्थर लगने से या गोली लगने से घायल हुए.

Next Article

Exit mobile version