जनता व कार्यकर्ता का लक्ष्य है मोदी : वीडी राम
मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा देश के लिए जनता व कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है नरेंद्र मोदी. पूरे इलाका भाजपामय हो गया है. इस बार जनता बढ़चढ़ कर चुनाव में भाग ले रही है. तेजी गरमी के बावजूद युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. महिलाएं खुद चुनाव […]
मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा देश के लिए जनता व कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है नरेंद्र मोदी. पूरे इलाका भाजपामय हो गया है. इस बार जनता बढ़चढ़ कर चुनाव में भाग ले रही है. तेजी गरमी के बावजूद युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. महिलाएं खुद चुनाव में मोरचा लिये हुए हैं.
श्री राम शहर के विभिन्न वाडरें में डोर-टू- डोर संपर्क के बात पत्रकारों से बोल रहे थे.
उन्होंने मतदाताओं से कमल छाप पर वोट देने की अपील की. आशीर्वाद मांगा कहा कि इरादा लेकर आये है, सेवा करेंगे. भाजपा का एक सिपाही के रूप में बन कर रहूंगा. जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, मंगल सिंह, प्रदीप सिन्हा, विजय ओझा, गिरीश जौरीहार, शंकर सिंह, नंदलाल गुप्ता, रमेश कुमार, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे.