पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की धुरकी व चिनिया में चुनावी सभा, कहा
धुरकी/चिनिया(गढ़वा) : र्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि देश में स्थायी सरकार बनाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना होगा. धुरकी में चुनावी सभा में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 65 साल की कांग्रेस सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंके, तभी आपका हक व अधिकार मिलेगा. वर्तमान केंद्र सरकार कुर्सी की राजनीति में देश को गुलामी की ओर ले जा रही है. लेकिन इस चुनाव में पूरे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर लहर बन चुका है.
सभा को प्रत्याशी वीडी राम, विनोद पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडेय, मुक्तेश्वर पांडेय, कन्हैया चौबे, राजू सिंह, शिवधारी राम व जिप सदस्य अमरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता प्रताप जायसवाल व संचालन जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने किया. उधर चिनिया के नटवाबर के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तो राज्य में 32 साल से नहीं हो रहे पंचायत चुनाव को कराया. सभा को विनोद पांडेय, प्रदेश मंत्री बालमुकुंद सहाय, अलखनाथ पांडेय, विनय चौबे, जवाहर पासवान, भगत सिंह आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता कपिल प्रसाद ने तथा संचालन विश्वास प्रसाद ने किया.