9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नरेंद्र मोदी की हवा नहीं : हेमंत सोरेन

जगरनाथ महतो के पक्ष में इस्ट बसुरिया व पूर्वी टुंडी में यूपीए की सभा तेतुलमारी/टुंडी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से यूपीए समर्थित झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में इस्ट बसुरिया फुटबॉल मैदान व पूर्वी टुंडी के शहरपुरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस्ट बसुरिया में उन्होंने […]

जगरनाथ महतो के पक्ष में इस्ट बसुरिया व पूर्वी टुंडी में यूपीए की सभा

तेतुलमारी/टुंडी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से यूपीए समर्थित झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में इस्ट बसुरिया फुटबॉल मैदान व पूर्वी टुंडी के शहरपुरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस्ट बसुरिया में उन्होंने कहा कि कोयला कंपनी ने मूलवासी व स्थानीय लोगों की 50 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है. इसका 20 हजार करोड़ राजस्व कोल इंडिया के पास झारखंड सरकार का बकाया है.

यह राशि मिल जाये, तो झारखंड का कायाकल्प हो सकता है. कहा कि विपक्षी पार्टियों ने कोल इंडिया को नरेटी दबाने तक नहीं दिया, बल्कि विस्थापितों की समस्याओं का सौदा बंगाल की खाड़ी में किया. झामुमो का जन्म इसी जिला में हुआ है. दबे-कुचले लोगों के लिए झामुमो लड़ाई लड़ते रहा है. कहा कि चुनाव में पैसों का खेल हो रहा है. बीजेपी व एनडीए के लोग मीडिया पर काफी खर्च कर रहे हैं. वही पैसा गरीबों में बांट दिया जाता, तो चुनाव प्रचार की जरूरत नहीं होती. कहा कि वह कोल इंडिया मुख्यालय को झारखंड में लाने का प्रयास कर रहे हैं. चुनाव में विपक्षी पार्टी के लोग लड़ाई झगड़ा कर किसी तरह कुरसी हासिल करना चाहते हैं.

गिरिडीह क्षेत्र में 15 वर्ष में जो नहीं हुआ, वह पांच साल में जगरनाथ महतो करके दिखायेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि संताल, कोल्हान, पलामू में कहीं पर मोदी लहर नहीं है. बल्कि सुनामी है, जो विकास नहीं विनाशक है. झारखंड में मोदी की हवा टांय-टांय फिस्स हो गयी है. यहां चुनाव नहीं जितना, जमानत जब्त करा देना है.

टुंडी का चप्पा-चप्पा शिबू व झामुमो का : पूर्वी टुंडी में सीएम ने कहा कि झारखंड आंदोलन की शुरुआत टुंडी की धरती से तब हुई थी, जब हमलोग काफी छोटे थे. गुरुजी और बिनोद बाबू ने पैदल चल कर आंदोलन की भूमिका तैयार की थी. इसी टुंडी की धरती से लोगों ने शहादत दी, जिसके कारण अलग झारखंड राज्य बना. उन्हीं शहीदों के सपने को साकार करने में हमारी सरकार जुटी हुई है. कहा कि यहां की जनता काफी सीधी और सरल है, जिन्हें कुछ लोग बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों को नहीं पता कि यहां का चप्पा-चप्पा शिबू सोरेन और झामुमो का है. यहां की जनता गरीब है. लोगों ने काफी दुख सहा है. उन्हीं के हित में हमारी सरकार काफी काम कर रही है.

संताली में भाषण : मुख्यमंत्री ने संताली में भाषण देकर आदिवासियों को आकर्षित करने का प्रयास किया. श्री सोरेन के आगमन पर परंपरागत संताली नृत्य से उनका स्वागत किया गया.

ये थे मौजूद : इस्ट बसुरिया की सभा में ओपी लाल, झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, टेकलाल महतो, मुखिया आजाद, अवधेश कुमार, कांग्रेस जिला महामंत्री जावेद रजा, रियाज कुरैशी, गजेंद्र सिंह, रामप्रीत यादव, दयानंद महतो, रवींद्र महतो, कमालुद्दीन अंसारी, राजेंद्र निषाद शामिल थे.

अध्यक्षता जिप सदस्य पवन महतो, संचालन धीरन महतो व धन्यवाद ज्ञापन झामुमो रतिलाल टु़डू ने किया. वहीं टुंडी की सभा में राजाभिठा पंचायत के असगर अंसारी झामुमो में शामिल हुए. अध्यक्षता नरेश मुमरू व संचालन रमेश टुडू व धन्यवाद ज्ञापन धानो सोरेन किया. इसके पूर्व टुंडी से फुलचंद किस्कू, बंसत तिवारी, संतू किस्कू के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें