बिरनी में पुलिस फायरिंग, तनाव
झांकी रोकी, पत्थरबाजी, एसडीओ समेत कई घायल भरकट्ठा (गिरिडीह) : बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैयडीह गांव में मंगलवार को रामनवमी के अखाड़ा जुलूस को लेकर पुलिस फायरिंग की गयी. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. उग्र भीड़ को नियंत्रित […]
झांकी रोकी, पत्थरबाजी, एसडीओ समेत कई घायल
भरकट्ठा (गिरिडीह) : बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैयडीह गांव में मंगलवार को रामनवमी के अखाड़ा जुलूस को लेकर पुलिस फायरिंग की गयी. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग कर रहे बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप, डुमरी एसडीओ पवन मंडल व एसडीपीओ राजकुमार मेहता समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये.
पीएचसी बिरनी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया. समाचार लिखे जाने तक वहां तनाव व्याप्त है. एसपी क्रांति कुमार गड़िदेशी खुद मोरचा संभाले हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं. गांव में पुलिस का कैंप बैठा दिया गया है.
कैसे घटी घटना : पूर्व से ही उक्त गांव में दो समुदाय के बीच तनाव था. इसके कारण प्रशासन ने आसपास के कई गांवों में रामनवमी जुलूस घुमाने पर रोक लगा दी थी़.
एक रास्ते पर निषेधाज्ञा लागू थी. आज दिन चार बजे के बाद राम नवमी का अखाड़ा जुलूस उसी रास्ते से होकर निकाला गया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने प्रशासन का हवाला देते उसे रोकने की कोशिश की. सूचना पाकर एसडीओ समेत पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. प्रशासन ने उग्र भीड़ को खदेड़ दिया. बदले में लोगों ने उन पर पत्थरबाजी की. इससे माहौल और बिगड़ गया. पुलिस ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग की. सूचना पाकर एसपी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक संख्या जेएच11डी-9487 को जब्त किया.
भाजपा व झाविमो ने षड़यंत्र के तहत घटना को अंजाम दिलवाया है. जब शांति समिति की बैठक में सारा कुछ तय हो गया था, तो फिर इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी.
विनोद सिंह, विधायक