बुरुराइका के समीप जंगल में नक्सली मुठभेड़:तीन नक्सलियों को लगी गोली बच निकला सैक सदस्य संदीप

किरीबुरू: गुवा थानांतर्गत बुरुराइका गांव के पास जंगल में मंगलवार की सुबह पांच बजे नक्सली नेता सैक सदस्य संदीप उर्फ मोतीलाल सोरेन के दस्ता और पुलिस-सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली झाड़ियों का सहारा लेते हुए बुरुराइका जंगल की तरफ भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 7:40 AM

किरीबुरू: गुवा थानांतर्गत बुरुराइका गांव के पास जंगल में मंगलवार की सुबह पांच बजे नक्सली नेता सैक सदस्य संदीप उर्फ मोतीलाल सोरेन के दस्ता और पुलिस-सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली झाड़ियों का सहारा लेते हुए बुरुराइका जंगल की तरफ भाग गये. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में दो-तीन नक्सलियों को गोली लगी है. घायल हालत में उनके साथी उठा कर ले गये. पुलिस को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा.

नक्सली संदीप और दस्ता को दबोचने के लिए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया. बड़ी-बड़ी झाड़ियों की आड़ में नक्सली फरार हो गये. पुलिस ने गांव में लगे नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने कई सामान जब्त किये हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संदीप अपने दस्ते के साथ तंबू डाल कर बुरुराइका गांव में कैंप किया है. इसकी सूचना पाकर डीआइजी सीआरपीएफ, डीआइजी पुलिस, एसपी व कमांडेंट के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई थी.

डॉग स्क्वायड के साथ ऑपरेशन : माओवादी नेता संदीप को घेरने के लिये सीआरपीएफ 197 बटालियन की दो कंपनी व झारखंड पुलिस के जवान डॉग स्क्वायड के साथ जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं. नक्सलियों के भागने वाले स्थान पर पुलिस जांच कर रही है. संभावना है कि तीन किलोमीटर दूर स्थित पोखरिया गांव के पास एक नाले के किनारे संदीप का दस्ता छिपा है.

जवानों को मिलेगा एक-एक लाख

अभियान में शामिल सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के अधिकारियों व जवानों को एक-एक लाख रुपये रिवार्ड देने की घोषणा सीआरपीएफ व पुलिस डीआइजी ने की. उन्होंने मुठभेड़ स्थल पर 30 हजार रुपये जवानों को दिये.

मंगलवार की मुठभेड़ में माओवादियों का सैक सदस्य संदीप उर्फ मोतीलाल सोरेन ने आठ-दस की संख्या में दो तंबू लगाकर कैंप किया था. एसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने घने जंगल में संदीप को खोजने में सफलता हासिल की. कई सामान बरामद किये गये हैं. यह बड़ी उपलब्धि है.

साकेत सिंह, कोल्हान डीआइजी

Next Article

Exit mobile version