नक्सलियों ने हर घर से मांगा एक व्यक्ति
डोमचांच : नक्सलियों ने चुनाव के ठीक पहले दहशत फैलाने के लिए क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर हर घर से एक व्यक्ति देने का फरमान जारी किया है. परचे में सपही स्थित पुलिस पिकेट को अविलंब नहीं हटाने पर नरसंहार को अंजाम देने की धमकी दी गयी है. हालांकि पूछे जाने पर डोमचांच थाना प्रभारी […]
डोमचांच : नक्सलियों ने चुनाव के ठीक पहले दहशत फैलाने के लिए क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर हर घर से एक व्यक्ति देने का फरमान जारी किया है. परचे में सपही स्थित पुलिस पिकेट को अविलंब नहीं हटाने पर नरसंहार को अंजाम देने की धमकी दी गयी है. हालांकि पूछे जाने पर डोमचांच थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
नहीं पहुंची पुलिस : जानकारी के अनुसार, रविवार की रात नक्सलियों की ओर से कुसाहन के यात्री शेड के अलावा बसरौन में रोड इंडिकेशन बोर्ड पर पोस्टर चिपकाया. ग्रामीणों को सोमवार की सुबह इसकी जानकारी मिली. हालांकि पुलिस वहां नहीं पहुंची. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने देखा कि उक्त पोस्टर व परचे को किसी ने मिटाने की कोशिश की. कुछ जगहों पर परचे उखाड़ दिये गये हैं. जहां नहीं उखड़ पाया, वहां काली स्याही से इसे मिटाने का प्रयास किया गया है. खौफजदा ग्रामीणों ने ही पोस्टर में लिखी बातों की जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है, तो 1997 में फुटलहिया नदी के पास अंजाम दिये गये नरसंहार जैसी घटना की जायेगी. वर्ष 1997 में नक्सलियों ने 12 लोगों को यात्री वाहन से उतार कर मौत के घाट उतार दिया था.