साइमन मरांडी पर चुनाव के बाद हो सकती है कार्रवाई

रांची: राज्य सरकार के मंत्री साइमन मरांडी पर चुनाव के बाद कार्रवाई हो सकती है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि साइमन मरांडी द्वारा झामुमो प्रत्याशी को हराये जाने के बयान को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. वे अभी कोई कदम नहीं उठाना चाहते. चुनाव के बाद पार्टी साइमन मरांडी को कारण बताओ नोटिस जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 7:41 AM

रांची: राज्य सरकार के मंत्री साइमन मरांडी पर चुनाव के बाद कार्रवाई हो सकती है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि साइमन मरांडी द्वारा झामुमो प्रत्याशी को हराये जाने के बयान को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है.

वे अभी कोई कदम नहीं उठाना चाहते. चुनाव के बाद पार्टी साइमन मरांडी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के कारण उन्हें मंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से साइमन मरांडी बगावती तेवर अपनाये हुए हैं.

राजमहल सीट से कांग्रेस छोड़कर झामुमो में शामिल हुए विजय हांसदा को टिकट दिये जाने से साइमन खफा हैं. उन्होंने खुले तौर पर उनका विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहकर ही विरोध करेंगे. अपने कार्यकर्ताओं से झामुमो को वोट न देने की अपील की है. यह भी कहा है कि पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी.

Next Article

Exit mobile version