पूर्व मंत्री बैजनाथ राम के अंगरक्षक को जेल भेजा गया
रांची. पूर्व मंत्री बैजनाथ राम के अंगरक्षक विजय कुमार रजक को गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया गया. जेल भेजने से पूर्व उसकी याचिका को रेलवे दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. इसके बाद उसे वहीं से बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि बुधवार को […]
रांची. पूर्व मंत्री बैजनाथ राम के अंगरक्षक विजय कुमार रजक को गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया गया. जेल भेजने से पूर्व उसकी याचिका को रेलवे दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. इसके बाद उसे वहीं से बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन में विजय ने हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ मारपीट की थी अौर हवा में गोली चला दी थी. इस संबंध में देर रात जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
राजेश को किया जायेगा सम्मानित : रांची रेल मंडल की अोर से राजेश कुमार को सम्मानित किया जायेगा. उसे डीआरएम विजय कुमार गुप्ता अपने कक्ष में सम्मानित करेंगे, ताकि रेलवे में अच्छा काम करनेवाले लोगों को प्रोत्साहन मिल सके. फिलहाल राजेश कुमार का गुरुनानक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.