पलामू: पलामू (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए कल मतदान हो रहा है जहां मौजूदा सांसद कामेश्वर बैठा का मुकाबला झारखंड के पूर्व पुलिस प्रमुख वी डी राम सहित 11 अन्य उम्मीदवारों से हो रहा है. बैठा के खिलाफ नक्सली गतिविधियों सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं.झामुमो और कांग्रेस गठबंधन में सहयोगी पार्टी राजद का समर्थन कर रही हैं. पलामू सीट 1962 से ही अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित रही है और यहां से पहले छह आम चुनावों में कांग्रेस को जीत मिलती रही थी. भाजपा यहां से चार बार विजयी हुयी है जबकि जनता पार्टी (1977), जनता दल (1989) और झामुमो (2009) को एक एक बार जीत मिली है.
कथित माओवादी गतिविधियों को लेकर आरोपों का सामना कर रहे बैठा इस बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. झारखंड विकास मोर्चा की ओर से घुरन राम मैदान में हैं. राजद की ओर से मनोज कुमार चुनाव लड रहे हैं. उन्हें 2007 में एक टीवी स्टिंग के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था.