घर में आर्म्स छिपाया और पुलिस को दे दी सूचना
रांची: कडरू सेमर टोली निवासी तन्नु खलखो के घर में नेल्सन तिरू उर्फ टुटु ने पहले तो हथियार छिपा दिया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसने तन्नु पर हथियार सप्लाई करने का आरोप भी लगाया. हथियार की बरामदगी के बाद अरगोड़ा पुलिस ने तन्नु खलखो काे हिरासत में ले लिया और उसे […]
रांची: कडरू सेमर टोली निवासी तन्नु खलखो के घर में नेल्सन तिरू उर्फ टुटु ने पहले तो हथियार छिपा दिया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. उसने तन्नु पर हथियार सप्लाई करने का आरोप भी लगाया. हथियार की बरामदगी के बाद अरगोड़ा पुलिस ने तन्नु खलखो काे हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले आयी. इधर, तन्नु को निर्दोष बताते हुए उसके समर्थन में मोहल्ले के कई लोग थाना पहुंंचे और हंगामा करने लगे. घटना दिन के करीब 11 बजे की है़.
क्या है मामला : मोहल्ले के ज्ञान कुमार व झारखंड छात्र संघ के उप सचिव लतीफ आलम ने बताया कि मोहल्ले में एक जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है़ इस जमीन से होकर जानेवाले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था़ तन्नु ने इसका विरोध किया था. बताया जाता है कि नेल्सन व उसके पिता इस निर्माण कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहे है़ं.
तन्नु को फंसाने के लिए उनलोगों ने इस प्रकार का काम किया़ उनलोगों ने तन्नु के घर के बाहर बने बाथरूम के छप्पर पर हथियार छिपा दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंची और हथियार निकाल कर तन्नु को हिरासत में ले लिया. अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने बताया कि तन्नु को छोड़ दिया गया है.