भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर छापा

डीसी को घर में भाजपा के चुनावी फंड के लाखों रुपये होने की सूचना थी दो घंटे चली छापामारी में कुछ नहीं मिला आक्रोशित भाजपाइयों ने एसडीओ की गाड़ी को घेरा, धक्का मुक्की देर रात बीच सड़क पर करीब आधा घंटा तक होता रहा हंगामा भाजपाइयों ने एसडीओ की गाड़ी को भी रोका कोडरमा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:40 AM

डीसी को घर में भाजपा के चुनावी फंड के लाखों रुपये होने की सूचना थी

दो घंटे चली छापामारी में कुछ नहीं मिला

आक्रोशित भाजपाइयों ने एसडीओ की गाड़ी को घेरा, धक्का मुक्की

देर रात बीच सड़क पर करीब आधा घंटा तक होता रहा हंगामा

भाजपाइयों ने एसडीओ की गाड़ी को भी रोका

कोडरमा : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह व्यवसायी अशोक आर्या के झंडा चौक के पास स्थित मकान में मंगलवार रात करीब आठ बजे चुनाव ऑब्जर्वर आर अरुलानंद, एसडीओ सुनील कुमार व आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापामारी की. लगभग दो घंटे तक चली छापामारी में आर्या के घर से कुछ बरामद नहीं हुआ. छापामारी जिला प्रशासन के आदेश पर की गयी थी.

बताया जाता है कि डीसी को इनके घर पर लाखों रुपये भाजपा के चुनावी फंड के होने की सूचना थी. घर से कुछ भी बरामद नहीं होने पर आक्रोशित भाजपाइयों ने इसे बदनाम करने व परेशान करने की साजिश बताते हुए बीच सड़क पर हंगामा किया. लोगों ने एसडीओ की गाड़ी को रोका. उन्हें घेर लिया. धक्का-मुक्की भी हुई. स्थिति ऐसी बनी कि एसडीओ को अपनी गाड़ी के अगले हिस्से में चढ़ जाना पड़ा. आधे घंटे तक हंगामा होता रहा.

बाद में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शांत कराया. इससे पहले छापामारी करने आई टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने आर्या के आवास को चारों तरफ से घेर लिया था. उस समय आर्या अपने घर पर नहीं थे. उन्हें फोन कर बुलाया गया. इसके बाद गेट का ताला खुलवा कर अधिकारी अंदर गये.

मोबाइल डिटेल भी खंगाला, राय से हुई थी बातचीत : अधिकारियों ने अशोक आर्या के घर की एक-एक आलमारी व पलंग को खोल कर जांच की. मोबाइल डिटेल भी खंगाला.

इसमें भाजपा प्रत्याशी रवींद्र राय से बातचीत की बात सामने आयी. हालांकि आर्या का कहना था कि समर्थक होने के कारण उन्हें श्री राय का फोन आया था. जांच के दौरान सिर्फ 45 हजार नकद मिले. ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं कर टीम के सदस्य बैरंग लौट गये.

प्रशासन ने की ज्यादती : रवींद्र राय : समर्थक के घर पर हुई छापामारी की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय देर रात झुमरीतिलैया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि प्रशासन एक दल विशेष के प्रभाव में आकर ज्यादती कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई आचार संहित के विरुद्ध है.

एसडीओ को चुनाव कार्य से विमुक्त किया जाये : प्रकाश

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि एसडीओ व पूरा जिला प्रशासन भाजपा के विरुद्ध काम कर रहा है. भाजपा समर्थकों को परेशान किया जा रहा है. इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयोग को पत्र भेज कर की गयी है. पत्र में उन्होंने एसडीओ को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की है.

..एसडीओ को गाड़ी के ऊपर चढ़ना पड़ा

आक्रोशित भाजपा नेताओं व व्यवसायियों ने खूब हंगामा किया. नेताओं ने एसडीओ की गाड़ी घेर ली. चालक ने जबरन गाड़ी को निकलने का प्रयास किया, तो लोग और आक्रोशित हो गये. एसडीओ गाड़ी से बाहर निकले तो उन्हें घेर लिया. लोगों को समझाने के लिए एसडीओ को अपनी ही गाड़ी के ऊपर चढ़ना पड़ा. बाद में भाजपा नेता रवि मोदी ने लोगों को शांत कराया.

छापामारी दल में ये अधिकारी थे शामिल

छापामारी टीम में चुनाव आब्जर्वर आर अरुलानंद, एसडीओ सुनील कुमार के अलावा सहायक कमांडेंट बीके मिश्र, कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीओ अतुल कुमार, कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, एडीपीओ नलिनी रंजन व तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी थे. बाद में मौके पर एएसपी नौशाद आलम व महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की भी पहुंचे.

16,39,259 मतदाता, 2171 बूथ

कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र है. मतदाताओं की संख्या 16 लाख 39 हजार 259 है. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 93 हजार 315 और मतदान केंद्रों की संख्या 319 है. बरकट्ठा में मतदाताओं की संख्या दो लाख 93 हजार 807 और मतदान केंद्रों की संख्या 359, राजधनवार विधानसभा में मतदाताओं की संख्या दो लाख 70 हजार 396 और मतदान केंद्रों की संख्या 372 है. इसी तरह जमुआ में दो लाख 63 हजार 93 मतदाता और 384 मतदान केंद्र, गांडेय में दो लाख 36 हजार 234 मतदाता और 387 मतदान केंद्र, जबकि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 82 हजार 414 है और मतदान केंद्रों की संख्या 350 है. कोडरमा जिले में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 319 और बरकट्ठा के 120 मतदान केंद्र आते हैं.

पहचान पत्र नहीं है फिर भी कई विकल्प

डीसी ने कहा कि वैसे तो लगभग मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. फिर भी कोई व्यक्ति पहचान पत्र से वंचित रह गये हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के जरिये अपना मत डाल सकते हैं. इसके तहत पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक/ डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र, एनपीआर, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज को उपयोग में ला सकते हैं.

स्वच्छ मतदान करायें

खनन संस्थान में पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान डीसी ने स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने को कहा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभायें. मतदान से जुड़े दस्तावेजों व सामग्री को अच्छी तरह से सहेज कर मिलान करें.

Next Article

Exit mobile version