केराली स्कूल की 12वीं की छात्रा ने लगायी फांसी
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी निवासी केराली स्कूल की छात्रा सृष्टि सोनल ने बुधवार की शाम कमरे में फांसी लगा ली़ परिजन उसके बचे होने की आस में उसे लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव को साथ लेकर एचइसी […]
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी निवासी केराली स्कूल की छात्रा सृष्टि सोनल ने बुधवार की शाम कमरे में फांसी लगा ली़ परिजन उसके बचे होने की आस में उसे लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव को साथ लेकर एचइसी प्लांट अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल प्रबंधन से मामले की जानकारी मिलने पर धुर्वा पुलिस वहां जांच करने के लिए पहुंची. छात्रा के बारे में जानकारी लेने के बाद धुर्वा पुलिस ने इसकी सूचना पुंदाग पुलिस को दी. रात करीब 11 बजे छात्रा के घर पुंदाग पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची.
आसपास के लोगों से पुलिस को पता चला कि छात्रा 12 वीं क्लास में पढ़ती थी. पुलिस का कहना है कि परिजनों से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा की मौत की असली वजह क्या थी.