रांची: रांची और खूंटी लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी भी अपने मनचाहे उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे. एक लोकसभा क्षेत्र के वैसे अधिकारी या कर्मचारी जिनका नाम अपने विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में है, लेकिन ड्यूटी अन्य विधानसभा क्षेत्र में पड़ी है, तो वैसे अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी वाले निर्धारित बूथ पर ही वोट डाल सकते हैं.
इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (इडीसी) प्राप्त करना होगा. यह सर्टिफिकेट जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा वैसे अधिकारी व कर्मचारी जिनका नाम अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में है, लेकिन ड्यूटी अन्य लोकसभा क्षेत्र में पड़ी है, तो वैसे अधिकारी व कर्मचारी पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोट कर ड्यूटी पर जा सकेंगे. रांची लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सुविधा केंद्र बनाया गया है.
यहां 10 से 13 अप्रैल 2014 तक अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा डाक (पोस्टल) वैलेटिंग के लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गयी है. चुनाव कार्य पर लगाये गये पदाधिकारी/ कर्मचारी जिनका नाम तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में है, तथा जिन्होंने 12 ए/12 में आवेदन दिया है, उन्हें खूंटी संसदीय क्षेत्र के लिए डाक मतपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे.
इसी प्रकार जिन कर्मचारियों का नाम रांची, हटिया, खिजरी, कांके, सिल्ली, इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में है तथा जिनकी ड्यूटी तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ी है, तथा उन्होंने प्रपत्र 12 ए/12 के तहत आवेदन दिया है, तो उन्हें भी रांची लोकसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. डाक मतपत्र प्राप्त करने के लिए अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने पहचान पत्र / इपिक नंबर के साथ आना होगा, तभी वे सुविधा केंद्र पर मतदान कर सकेंगे. चुनाव कार्य पर लगाये गये अधिकारी/ कर्मचारी, जिन्होंने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया है, उन्हें सुविधा केंद्र पर इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.